Whatsapp Secure करे/ बिना Data loss के नंबर चेंज करे. - D Tech Info -->

Whatsapp Secure करे/ बिना Data loss के नंबर चेंज करे.



Whatsapp account को सुरक्षित कैसे करे?


How to secure Whatsapp in your phone / how to secure Whatsapp account
Whatsapp को hack होने से कैसे बचाए. इसे कैसे सुरक्षित करे. यह सबाल आपके मन में उठता होगा. लेकिन मालूम नहीं होने की बजह से हम इसे पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं कर पाते है. और हैक होने का खतरा बना रहता है. लेकिन अब आपको जानकारी मिल जाएगी. क्योकि हम इसी के बारे में बताने बाले है की Whatsapp को कैसे पूर्ण secure किया जाये.
वो भी बिना किसी थर्ड app के. बहुत ही आसानी से आप मिनटों में setting कर Whatsapp को secure कर सकते है. जिससे कभी भी हैक होने का डर नहीं बना रहेगा. तो अब आगे हम बताते है की यह कैसे किया जाता है. आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को follow करना है.

How to secure whatsapp from hack / whatsapp two-step verification

  • सबसे पहले यह setting के लिए अपने phone पर Whatsapp की app को open करे.
  • उसके बाद Whatsapp के उपर तीन डॉट्स पर क्लिक कर setting पर जाये
  • फिर account आप्शन पर click करे.
  • अब Two-step verification आप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद setting को enable करे.
  • कोई sucurity password डाले.
  • पुनः कन्फर्म करने के लिए sucurity password डाले.
  • अब अपनी email id को type करे.
  • पुनः email id को confirm करने के लिए type करे.
  • अब आपका two step whatsapp verification complete हो गया. अब done पर click करे.


whatsapp two step security enable disable, number change
whatsapp two step security enable disable, number change

Whatsapp security feature. / Whatsapp security setting

Open Whatsapp → setting account  → Two step verification → enable this setting → security password → confirm security password → type email id → confirm type email id → done.
___________________________

Two-Step Verification को disable कैसे करे?

Whatsapp two step verification reset
कुछ लोग जब अपने Whatsapp में two-step वेरिफिकेशन लगाने के लिए सोचते है तो उन्हें यह ख्याल आता है की कभी भी अगर इसे बंद करना चाहेंगे तो कैसे करेंगे. इसी के बारे में हम आपको बताने बाले है. अगर आप चाहते है की अपने Whatsapp account से two-step verification को बंद करे. तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को follow करने होंगे.

Whatsapp two-step verification setting

  • अपने whatsapp को ओपन करने के बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करे और setting में जाये.
  • इसके बाद account आप्शन में जाये.
  • फिर two-step verification पर क्लिक करे.
  • अब आपको disable आप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करे. पुनः दुबारा क्लिक करे. अब आपका two-step verification disable हो गया.


Whatsapp two step verification disable

Whatsapp → setting → account →Two-step verification → disable
 _________________________


बिना data नुकसान के Whatsapp  नंबर चेंज करे.

How to change Whatsapp number / what happens when you change your number on Whatsapp
पुराने नंबर से न्यू नंबर में अपग्रेड होने के बाद या पुराने whatsapp नंबर हमेशा के लिए बंद हों जाने या खो जाने पर whatsapp नंबर चेंज करने की जरुरत पर जाती है ऐसे में अगर अपना Whatsapp का मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है. और डर रहे है की Whatsapp की contact या group delete  हो जायेंगा. तो यह जान ले की ऐसा नहीं होता है.
आपके Whatsapp की सभी data पूर्ण रूप से स्थाई रहेगी. और आपका Whatsapp नंबर बी चेंज हो जायेगा.

व्हाट्सएप नंबर change होने पर contact को कैसे सूचित करता है?

How does Whatsapp notify contacts of number change / change Whatsapp number notify contacts

जब आप Whatsapp नंबर चेंज करते है तो सभी ग्रुप में नोटिफाई हो जाता है. इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
हम इस trick के जरिये आपको बताने बाले है की  older Whatsapp number को change कैसे कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को follow करने होंगे.

Change Whatsapp number without losing chats


  • सबसे पहले अपने Whatsapp को open करे.
  • फिर Whatsapp के उपर में तीन डॉट्स पर क्लिक कर setting में जाये.
  • अब account आप्शन पर click करे.
  • फिर change number के option पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना old number type करे और उसके नीचे new number type करे. और done पर click करे. अब आपका ओल्ड whatsapp नंबर से न्यू नंबर में चेंज हो गया.

Change Whatsapp number in group or contact

Open Whatsapp → setting → account → change number → type old mobile number → type new number → done.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट