वॉट्सऐप स्टेटस सेव करें बिना किसी दुसरे appके.
Whatsapp में जो फोटो और विडियो स्टेटस के तौर
पर सेट करते हैं। वह वॉट्सऐप स्टेटस 24 घंटे तक लाइव
रहता है। कई बार ऐसा होता है. की किसी के द्वारा लगाया गया status अच्छा लगता है. और उसे अपने फ़ोन में save करने
की इक्षा होती है परन्तु मालूम ना होने के कारन इसे save नहीं कर पाते है.
क्योकि वॉट्सऐप में स्टेटस सेव करने का कोई फीचर नहीं होता है. आप फोटो का स्क्रीन शोर्ट तो ले सकते है लेकिन विडियो का लेने से कोई फायदा नहीं बनता। वैसे तो कुछ लोग whatsapp status saver, whatsapp status saver apk, whatsapp status saver app, whatsapp status saver online, whatsapp status saver download etc. app खोजते है. लेकिन हम आपको बिना किसी app के इजी में whatsapp status save करने के खास ट्रिक बता रहे हैं. जिसके जरिए किसी भी वॉट्सऐप स्टेटस को फोन में आसानी से सेव कर सकते है।
new whatsapp status, sad
whatsapp status, funny whatsapp status, whatsapp status songs, whatsapp status
love
Whatsapp Status Saver Tricks./ whatsapp status download.
- सबसे पहले settings ऑप्शन में जाकर show hidden files ऑप्शन को ऑन कर दें.
- उसके बाद internal storage में जाएं.
- अब whatsapp नाम के फोल्डर में जाकर media में जाएं.
- यहां आपको .statuses फोल्डर दिखाई देगा.
- इस फोल्डर में आपको अपने दोस्तों के वॉट्सऐप स्टेट्स दिखेगा.
- इस फोल्डर में आपको अपने दोस्तों के वॉट्सऐप स्टेट्स दिख जाएंगे
- आप जिस भी तस्वीर या विडियो को save करना चाहते है उसपर लॉन्ग प्रेस कर उसे सेलेक्ट करे.
- उसके बाद कार्नर पर more आप्शन पर क्लिक करे. यहां बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आएंगे, जिसमें से कॉपी ऑप्शन को चुनें.
- अब internal storage को चुनें अब अपनी पसंद के फोल्डर में इसे सेव कर लें.
Whatsapp Status video, image Save
First of All Go To Internal Storage→Click
On Whatsapp →Media→Click On More Option In Screen Corner→Go To Show Hidden File→
Click On.Statuses File→ Long Press On Status And Select It→ Click On More
Option And Copy → Past In Other Folder →Done
अब आपका सेव किया हुआ स्टेटस गैलरी में भी show करेगा.