Whatsapp नोटिफिकेशन Ring Tone, Light, Vibration टिप्स - D Tech Info -->

Whatsapp नोटिफिकेशन Ring Tone, Light, Vibration टिप्स



Whatsapp Ringtone & Notification Tips and Tricks / Whatsapp Notification Setting

इसमें आपको Whatsapp के कुछ धांसू एबं महत्बपूर्ण  ट्रिक्स के बारे में जानने को मिलेगा. जो आपके बहुत काम के होंगे.


Whatsapp नोटिफिकेशन टोन को कैसे बंद करें?

whatsapp पर बार-बार मेसेज की नोटिफिकेशन टोन बजने से अगर ख़राब लगता है. और इसे बंद करना चाहते है. तो हम बताने बाले है की notification tone कैसे बंद किया जाता है. ऐसा करने से notification पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसमें नोटिफिकेशन तो आएगा ही, लेकिन टोन नहीं बजेगी.


whatsapp notification off , on / whatsapp notification sound

  • सबसे पहले whatsapp ओपन करे. और कार्नर में तीन डॉट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद setting में जाये.
  • अब notifications पर क्लिक करे
  • फिर Messages या group या call में से  जिसकी नोटिफिकेशन को ऑफ करने है उसके हेड सेक्शन दिखाई देगा और वहा कई आप्शन मिलेगा.
  • आप नोटिफिकेशन में जाये.
  • अब अपनी मर्जी के अनुसार नोटिफिकेशन टोन को चेंज या साइलेंट कर सकते है.


whatsapp notification tips tricks
whatsapp notification tips tricks

Go on whatsapp → click on three dot… →setting → notificatin→ notification tone→silent → click on ok

 

Whatsapp नोटिफिकेशन लाइट कलर चेंज या ऑफ कैसे करे?

आपके स्मार्टफोन में अगर नोटिफिकेशन लाइट की फंक्शन दी गई है. तो आप यह setting कर सकते है. इसके लिए आपको whatsapp की सेटिंग्स में जाना होगा। फिर नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर आप नोटिफिकेशन लाइट की कलर चेंज कर सकते है या none सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह अगर none सेलेक्ट है तो वॉट्सऐप मेसेज आने पर भी आपको उनका अलर्ट नहीं मिलेगा.


whatsapp notification light color  on , off setting


Go on whatsapp → click on three dot… →setting → notificatin→ light→none → click on ok

Whatsapp  Vibration ऑफ कैसे करे?

call या notification आने पर मोबाइल vibrate होना अधिकतर Whatsapp यूजर को अच्छा नहीं लगता है. वाइब्रेशन मोबाइल के लॉन्ग लाइफ के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में आप इसे ऑफ कर सकते है.


whatsapp vibration setting android / whatsapp vibration off & on

  • सबसे पहले Whatsapp ओपन करने है.
  • उसके बाद उपर दाहिने साइड में तीन डॉट पर क्लिक करने है.
  • फिर setting में जाना है.
  • फिर notification ऑफ़ क्लिक करना है.
  • अब message, group या call में से जिसकी vibrate ऑफ करने है उसके वाइब्रेशन ऑफ कर सकते है.


Go on whatsapp → click on three dot… →setting → notificatin→ vibrate→off→ click on ok

Whatsapp रिंगटोन को साइलेंट या चेंज कैसे करे?

whatsapp ringtone :- आपwhatsapp पर call आने पर जो रिंगटोन बजता है उसे अपनी मर्जी के अनुसार  रख सकते है. उसे चाहे तो आप साइलेंट  कर सकते है या वाइब्रेशन लगा सकते हैइसके लिए आपको कुछ setting करने पड़ेंगे जो निचे किया गया है.


whatsapp ringtone setting / whatsapp ringtone sound change


  • पहले whatsapp ओपन करना है.
  • उसके बाद setting में जाना है.
  • फिर, notification में जाना है.
  • अब निचे कॉल call के हेड सेक्शन दिखाई देगा उसके निचे रिंगटोन आप्शन होगा.
  • उसके बाद vibrate आप्शन होता है.
  • अब अपनी मर्जी के अनुसार आप अपने रिंगटोन को चेंज कर सकते है, इसे आप चाहे तो डिफ़ॉल्ट भी रख सकते है या साइलेंट करना चाहते है तो none पर क्लिक करे.


whatsapp call tone tips tricks
whatsapp call tone tips tricks

Go on whatsapp → click on three dot… →setting → notificatin→ calls →rington  → select ringtone→ ok

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट