Whatsapp ट्रिक्स,Media auto download, wallp, dark thm - D Tech Info -->

Whatsapp ट्रिक्स,Media auto download, wallp, dark thm



Whatsapp Media auto download mode off कैसेकरे?

How to stop auto download in whatsapp group or contact
Whatsapp में media ऑटो download का एक setting होता है. इसके on होने के कारन जब भी आप नेट कनेक्ट करते है तो फोटो, विडियो, gif या ऑडियो automatic download हो जाता है. ऐसे में हम जिस फाइल को download नहीं करना चाहते है वो भी automatic download हो जाता है. और अनचाहे डेटा खर्च होते रहता है. यह download होने के दो प्रोसेस होते है. जैसे आपका मोबाइल का डेटा के द्वारा या wifi के द्वारा.

दोनों तरह से download होने का setting अलग-अलग होता है. यह आप पर निर्भर करता है की आप ऑटो डाउनलोड किसके through चाहते है. आप चाहे तो दोनों तरह से ऑटो download होने का प्रोसेस को ऑफ कर सकते है.  हम आपको बताने बाले है की यह setting हो कैसे किया जाता है. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे.

whatsapp media auto download off / whatsapp media auto download setting


  • सबसे पहले whatsapp में जाने के बाद तीन डॉट्स पर क्लिक कर setting में जाये.
  • उसके बाद data and storage usage में जाये.
  • फिर मीडिया ऑटो download सेक्शन में “when using mobile data”, “when connected on wi-fi” और when roaming में जाये.
  • अब अपनी मर्जी के अनुसार setting करे. जैसे:-
  • When using mobile data:- इसमें अपने मोबाइल के डेटा से automatic क्या download करना चाहते है. उन सभी पर क्लिक कर सेलेक्ट कर ले.
  • When connected on wifi:- इसमें केबल wifi कनेक्ट करने पर ही automatic download होगा.
  • When roaming:- इसमें केबल रोमिंग में जाने पर ही आपके whatsapp की फाइल automatic download हो जाएगी.



whatsapp media auto download, dark theme wall
whatsapp media auto download

whatsapp media auto save / whatsapp media auto download to sd card

Whatsapp →  setting →  data usage → select when using mobile data, when connected on wifi, when roaming” → remove all tick → click on ok
_____________________________ 

Whatsapp chat background wallpaperकैसे लगाये?

Whatsapp में chat background wallper के setting का एक आप्शन दिया जाता है जीसके जरिये आप के बैकग्राउंड के चेंज कर सकते है. यह chat करते समय बैकग्राउंड होता है उसमे wallpaper लगा सकते है या बदल सकते है. अगर wallpaper नहीं लगाना चाहते है तो इसमे आप solid color भी लगा सकते है जो whatsapp की तरफ से ही होता है. आप अपनी अनुसार कोई भी कलर लगा सकते है.
हम आपको इसी के बारे में बताने बाले है की यह कैसे किया जाता है. तो इसके लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को follow करके आप setting कर सकते है.

  • सबसे पहले whatsapp को ओपन करे और सेटिंग पर क्लिक करे.
  • फिर सेटिंग में chats वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद wallpaper वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब एक नया बॉक्स ओपन होगा. इसमें आपको library, solid colour, gallery, default या no wallpaper का ऑप्शन होगा.
  • इन ऑप्शन को अपने अनुसार सेलेक्ट कर chat background wallpaper को change कर सकते है.



whatsapp chat background image / whatsapp background picture

Go on whatsapp→setting→chats→wallpaper→gallery or solid color→select→then ok
_____________________________ 

Whatsapp Theme Change “Dark Mode” / darktheme for whatsapp

Whatsapp में  theme change करने का भी फंक्शन किया जाता है जिसके जरिये आप अपने whatsapp को डार्क मोड में कर सकते है. ऐसा करने से बैटरी के काफी बचत होती है. इसके अलाबा जब भी हम नाईट में whatsapp ओपन करते है तब आँख पर काफी लाइट पड़ता हो आँख के लिए नुकसानदेह होता है. ऐसे में आप इसे डार्क मोड कर सकते है जिससे आँख नहीं चमकेगी.
अगर यह setting आपके whatsapp में नहीं दिखाई दे तो उसे अपडेट कर ले. उसके बाद यह फीचर आ जायेगा.

whatsapp themes wallpaper / whatsapp themes color

तो चलिए हम आगे बताने बाले है की यह सब setting कैसे किया जाता है. इसके लिए आप निचे किये गए कुछ स्टेप्स को follow करे.

  • सबसे पहले आप अपने whatsapp के कार्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक कर setting में जाये.
  • उसके बाद chats आप्शन पर क्लिक करे.
  • फिर डिस्प्ले सेक्शन में Theme पर क्लिक करे.
  • अब light से dark मोड को सेलेक्ट करे और ok पर क्लिक करे.

  • whatsapp theme change / whatsapp themes android

whatsapp settingchatsThemedarkok



NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट