whatsapp ट्रिक्स, last seen/ blue tick/ pro pic/ noti/ about - D Tech Info -->

whatsapp ट्रिक्स, last seen/ blue tick/ pro pic/ noti/ about



Whatsapp Last seen hide कैसे करे?

आप whatsapp में देखे होंगे की अपने whatsapp में किसी contact पर क्लिक करते होंगे तो वहां पर यह बताता है की वह अंतिम बार कब whatsapp का use किया था. यानि last seen यह बताता है की वह last बार कब whatsapp खोला था. 


इसमें समय दिए हुआ रहता है जैसे “ last seen today at 06:30 am”. लेकिन किसी-किसी contact में यह नहीं show करता है. क्योकि वह ब्यक्ति नहीं चाहता है की कोई देखे की उसका last टाइम कब whatsapp इस्तेमाल किया था.
ऐसा इसलिए होता है क्योकि वह whatsapp में setting कर last seen hide किया हुआ रहता है. इसमें हम बताने बाले है की आप भी ऐसा कैसे कर सकते है.  अपनी मर्जी के अनुसार जब चाहे last seen को on या off कर सकते है.  
यह Whatsapp पर एक बड़ा ही मजेदार और खाश option दिया होता है । जिसकी मदद से आप अपने whatsapp के last seen को hide कर सकते है.

Whatsapp last online/ whatsapp last seen hide

Last seen hide करने के लिए आपको निचे किये गए कुछ instruction को follow करना होगा.
  • सबसे पहले अपने whatsapp को ओपन करे.
  • उसके बाद उपर में तीन डॉट पर क्लिक कर setting में जाये.
  • अब अकाउंट आप्शन पर क्लिक करे.
  • फिर प्राइवेसी पर क्लिक करे.
  • सेलेक्ट last seen आप्शन पर जाये.
  • अब अंत में nobody आप्शन  को सेलेक्ट करे. अब आपका setting हो गया.
whatsapp last seen, blue tick, pro pic, noti
whatsapp last seen, pro pic, about

 Whatsapp last seen turn off/ whatsapp last seen blocked


Open whatsapp → go to setting → click on account → click on privacy →select last seen → select nobody and done
___________________________

Whatsapp Profile Photo Show or Hide

whatsapp contact पर क्लिक कर किसी की प्रोफाइल फोटो को देखा जाता है लेकिन  आप अपने प्रोफाइल के फोटो को अपनी मर्जी के अनुसार दिखा सकते है. जैसे की अपना whatsapp प्रोफाइल फोटो  सभी को या अपनी whatsapp contact  पर्सन को या किसी को भी नहीं दिखा सकते है. आगे हम इसी के बारे में बताने बाले है की यह कैसे किया जाता है.

Whatsapp profile pic / image

  • Everyone :- इसमें आपका फोटो सभी को दिखाई देगा.
  • My Contact :- इसमें आपका फोटो केवल अपनी whatsapp contact पर्सन को ही देखेगा.
  • Nobody :- इसमें आपका फोटो किसी को भी नहीं दिखेगा.
  • इसके लिए कुछ setting को follow करे.
  • whatsapp ओपन करने के बाद setting में जाये.
  • उसके बाद account पर क्लिक करे.
  • अब privacy पर क्लिक करे.
  • फिर Profile फोटो पर क्लिक कर अपने अनुसार everyone या my contact या nobady सेलेक्ट करे.


Whatsapp profile picture setting

 Open whatsapp → go to setting → click on account → click on privacy →Profile Photo →Choose these options= everyone or my contacts or nobody
__________________________

Whatsapp About Show or Hide

Whatsapp में about आप्शन को भी show या hide का आप्शन दिया होता है. इसमें भी अबाउट को अपने अनुसार देखा सकते है, अपनी अबाउट को किसे देखाना चाहते है. जैसे सभी को या अपने whatsapp contact पर्सन को या किसी को नहीं. वैसा setting कर सकते है.

Whatsapp about :-

  • everyone आप्शन को सेलेक्ट करने से आपका अबाउट सभी को दिखाई देगा.
  • My contact आप्शन सेलेक्ट करने से आपका अबाउट सिर्फ आपका save किया हुआ contact को ही दिखाई देगा.
  • Nobody आप्शन को सेलेक्ट करने से आपका अबाउट किसी को भी नहीं दिखाई देगा.


Whatsapp about section/ about setting

 Open whatsapp → go to setting → click on account → click on privacy →about →choose = Everyone/ My contact/ Nobody
_________________________________________

Whatsapp Blue Tick Hide कैसे करे?

जब भी आप whatsapp पर किसी को कुछ भेजते है तो blue tick होने के बाद यह इंडीकेट कर देता या मालूम हो जाता है की whatsapp पर मेरे द्वारा भेजा गया image या विडियो या टेक्स्ट (chat) को वह रीड कर लिया है. लेकिन किसी-किसी को जब हम whatsapp पर कुछ भेजते है तो यह इंडीकेट नहीं करता है.
 जिसके कारन हमें पता नहीं चलता है की वह रीड कर लिया या है. वैसा इसलिए होता है क्योकि वह whatsapp में setting कर blue tick hide किये रहता है.
वैसा आप भी चाहते है की blue tick को hide करे. ताकि किसी के द्वारा आपके whatsapp पर भेजा गया image या video या  text को आप रीड कर ले और किसी को पता भी ना चले तो ऐसा आप भी कर सकते है.

Whatsapp blue tick disable/ whatsapp blue tick hide

  • इसके लिए निचे दिये गए कुछ स्टेप्स को follow करने होंगे.
  • अपने whatsapp ओपन कर setting में जाये.
  • फिर account आप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब read receipt में जाकर tick हटा दे. आपका last seen hide हो जायेगा.


Whatsapp blue ticks off

Whatsapp setting→account→privacy→ read receipts on/off
______________________________________

Whatsapp  नोटिफिकेशन को कैसेबंद करें?

अगर आपको whatsapp पर notification आने से ख़राब महसूर होता है. और आप चाहते है की इसे बंद कर दे. तो आप इसे बंद कर सकते है. इससे आपके whatsapp पर message आने में कोई दिक्कत नहीं होती है. इसमें whatsapp को ओपन किये बिना कोई नहीं देख पायेगा की whatsapp पर कौन क्या भेजा है. इसे जब आप whatsapp ओपन करेंगे तब ही दिखाई देगा.

Turn off / disable whatsapp notifications


 इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को follow करने होंगे.
  • सबसे पहेल अपने मोबाइल के setting में जाये.
  • उसके बाद एप्लीकेशन आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब whatsapp पर क्लिक करे.
  • फिर notification आप्शन में जाकर all notifications को ऑफ कर दे.


Whatsapp notifications setting/ whatsapp notifications pop up

Click on mobile setting →click on application option →click on whatsapp → click on notification → click for disable on allow notifications option → ok


NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट