फेबरेट Whatsapp contact के shortcut बनाये/ top पर पिन करे. - D Tech Info -->

फेबरेट Whatsapp contact के shortcut बनाये/ top पर पिन करे.



Whatsapp के पसंदीदा contact के shortcut स्क्रीन पर रखे.

whatsapp पर अगर आपके कोई ऐसा contact है. जिनसे आप कुछ ज्यादा ही समय तक chating या image सेंड या कालिंग में लगे रहते है. और उस contact तो whatsapp में बार-बार ओपन करना परता है. तो ऐसी स्थिति में आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर उस contant को अपने mobile की home screen पर लगा सकते है, जिससे उस contact को ओपन करने में आसानी होगी. और हम whatsapp को open किये बिना सीधे यही से msg send कर सकते है. अपने फेबरेट contact को होम स्क्रीन  पर लाने के लिए इसके कुछ instructions को follow करना होगा।


how to create whatsapp contact shortcut on home screen / create whatsapp contact shortcut  android

  • सबसे पहेल अपने whatsapp में जो कांटेक्ट की शॉर्टकट चाहिए उसपर कुछ सेकंड के लिए प्रेस करे.
  • जब contact सेलेक्ट हो जाये तो कार्नर में तीन डॉट पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको कई आप्शन दिखाई देगा. उसमे से add chat shortcut पर क्लिक करे.
  • बस अब हो गया.  आपके फ़ोन के स्क्रीन पर एक शॉर्टकट बन जायेगा.


आपके समझने में आसानी हो इसके लिए दूसरा तरीका निचे दिया गया है. इसे follow करे.
Go on whatsapp → long press on contact →click on setting → click on add chat shortcut → and done

अपने इम्पोर्टेन्ट Whatsapp contact को top परपिन करे.

Whatsapp पर बहुत सारे contact होते है. और उनमे से जो लेटेस्ट मैसेज किया गया रहता है. उसका contact automatic सबसे उपर आ जाता है. ऐसे स्थिति में अगर आपके whatsapp पर कुछ contact इम्पोर्टेन्ट है. जिसका message रीड करना या रिप्लाई करना काफी महत्वपूर्ण होता है. तो ऐसे में आप वह contact को chat टैब में सबसे उपर रख सकते है जिससे तुरंत पता चल जायेगा. यानी कि अपने पसंदीदा contact को टॉप पर पिन कर सकते है।इसके लिए आपको इस इजी और सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


whatsapp chat pin / whatsapp contact pin


  • अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन कीजिए।
  • अब आप अपने पसंदीदा contact  के उपर long press कीजिए।
  • अपने पसदीदा चैट पर long press करने के बाद ऊपर कुछ options आएंगे।
  • इसमें से पिन के आइकॉन पर press कीजिए।
  • अब आपका फेबरेट contact  टॉप पर पिन हो गया है. 


आपके समझने में आसानी हो इसके लिए दूसरा तरीका निचे दिया गया है. इसे follow करे.
whatsapp contact top pin
whatsapp contact top pin

Go on whatsapp → long press on contact →click on pin symbol → ok

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट