Whatsapp Chat की Font Styleकैसे चेंज करे?
आपने देखा होगा की जब किसी से Whatsapp पर chat करते है तो उसका फॉण्ट स्टाइल सिंपल एक जैसा ही होता है. लेकिन
क्या आपको पता है की message यानि chat करते समय उस फॉण्ट स्टाइल को भी चेंज कर
सकते है और अपने chat को स्टाइलिश बना सकते है. इसमें कुछ सिम्बल का प्रयोग कर के आप
फॉण्ट को बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइक through कर सकते है. इसके अलाबा अपनी मर्जी के
अनुसार और अधिक लुक दे सकते है. जैसे की बोल्ड के साथ-साथ इटैलिक, बोल्ड के साथ
स्ट्राइक through, इटैलिक के साथ-साथ स्ट्राइक through और बोल्ड + इटैलिक + स्ट्राइक
through एक साथ लगा कर अलग –अलग लुक दे
सकते है.
Whatsapp font change करने के लिए अपने मैसेज में जितने वर्ड या text
को चेंज करना चाहते है उसके शुरू और अंत में सिम्बल लगाने होंगे. यह सिम्बल key
बोर्ड में उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल अपने मैसेज में करने होंगे. अच्छे से
समझने के लिए निचे कुछ उदाहरण दिए है. इसी
तरह से follow करने के बाद फॉण्ट बदलने का तरीका आपको मालूम हो जायेगा.
WhatsApp font style. Whatsapp chat style. Whatsapp chat font style how to change chat style for Whatsapp.
WhatsApp font style. Whatsapp chat style. Whatsapp chat font style how to change chat style for Whatsapp.
Bold : इसके लिए आप अपने मैसेज के शुरू और आखिर में star symbol का इस्तेमाल करें.
उदाहरण :- *fontstyle* = fontstyleItalics : इसके लिए आप अपने मैसेज के शुरू और आखिर में underscore symbol का इस्तेमाल करें.
उदाहरण :- _fontstyle_ = fontstyleStrike through : इसके लिए आप अपने मैसेज के शुरू और आखिर में tildes symbol का इस्तेमाल करें.
उदाहरण :- ~fontstyle~ =
इसके आलबा अपने टेक्स्ट को कुछ और लुक देना कहते है तो एक से ज्यादा
सिंबल यानि इन तीनो में से अलग-अलग प्रकार के दो या तीन मिक्स सिंबल का प्रयोग कर
आप टेक्स्ट को और लुक दे सकते है. इसके लिए
आप निचे का उदाहरण देख सकते है. जिसको देख कर आसानी से समझ सकते है.
उदाहरण :-
Bold + italics :-
*_fontstyle_* = fontstyle
Bold + strike through :- *~fontstyle~* = fontstyle
Italics + strike through :- _~fontstyle~_ = fontstyle
Bold + italics + strike through :- *_~fontstyle~_* = fontstyle
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर करना न भूलें.