Whatsapp Broadcast/ फेबरेट मेसेज star/ मैसेज reply ट्रिक्स - D Tech Info -->

Whatsapp Broadcast/ फेबरेट मेसेज star/ मैसेज reply ट्रिक्स



Whatsapp  पर broadcast से एक साथ सबको msg send करे? / whatsapp broadcast means

जब भी हमारे Whatsapp के सभी contact  को मेसेज भेजने की बारी आती है तो हम एक-एक कर मेसेज  भेजते है. और ऐसे स्थिति में समय काफी लग जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं करना परेगा. क्योकि हम बताने बाले है जिसमे message को अगर आपने अपने सभी whatsapp contact को send करना चाहते है तो आप उस मेसेज को एक साथ उन सभी contact को send कर सकते है. और ऐसे में आपका काफी time की बचत होगी.


इसके लिए कुछ setting करने होते है. यानि न्यू broadcast बनाने होते है उसके बाद उसमे अपनी पसंद की contact को add करने होते है. इसी के बारे में हम निचे बताने बाले है. जिसे follow कर आप हमेशा के लिए बहुत ही आसानी से मेसेज सेंड कर पाएंगे वो भी बार-बार बिना contact को सेलेक्ट किये.

Whatsapp broadcast list vs group

( whatsapp broadcast vs group/ What is the difference between broadcast list and group in whatsapp? )

यह Whatsapp ग्रुप की तरह लगता है लेकिन Whatsapp  ग्रुप से अलग होता है. क्योकि इसमें केबल आप ही मेसेज सेंड कर सकते है वो भी सभी contact को personal. वो भी बिना समय गवाये जैसे ग्रुप में सेंड करते है वैसे ही बस एक क्लिक में.
तो चलिए आगे इसके बारे में जानते है की यह कैसे किया जाता है.

Whatsapp broadcast setting/ whatsapp broadcast message


  • आप सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करे.
  • उसके whatsapp के उपर कार्नर में three डॉट पर क्लिक करे.
  • अब setting वाले option पर क्लिक करे.
  • फिर new broadcast पर क्लिक करे .
  • Contact select करे .
  • और अब right पर क्लिक करे.

whatsapp new broadcast tricks
whatsapp new broadcast 


Whatsapp →go to three dots → setting → new broadcast → minimum 2 contact select → ok
_____________________________

Whatsapp  फेबरेट मेसेज को स्टार(चिन्नित) कैसे करे?/ whatsapp star message meaning 

whatsapp पर आये हुए मेसेज में से अगर कई मेसेज काफी अच्छे होते है और हम उन्हें बार बार पढना चाहते है. या कोई ऐसा मेसेज जो हमारे दुसरे बहुत काम के होते है तो  ऐसे में हम उन massages को star कर अपनी favorite list में संयोग कर रख सकते है. 
ताकि आगे जब भी इस मेसेज की जरुरत परे तो हम काम में ले सकते है. या  हम उन्हें वहां से आसानी से पढ़ सकते है । यह favorite massage को star कैसे किया जाता है उसके बारे में हम आगे बताने बाले है. इसके लिए निचे दिए गए कुछ instructions को follow करने होंगे.

Whatsapp star message feature / whatsapp message star



  • सबसे पहले अपने Whatsapp ओपन करे.
  • उसके बाद अपने पसंदीदा chat पर कुछ सेकंड के लिए प्रेस करे
  • अब स्टार symble आप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद ok हो गया.


Go on whatsapp → long press on your favorite msg → click on three dots in the corner→click on star option

अब स्टार किया गया whatsapp message को देखने के लिए क्या करने होंगे. कैसे स्टार किया गया मेसेज देख पाएंगे. उसी के बारे में हम आगे बताने बाले है.

  • star किया गया whatsapp favorite massage को देखें के लिए whatsapp ओपन करे.
  • उसके बाद whatsapp के ऊपर दाहिने में three डॉट पर क्लिक करे.
  • फिर stared message पर क्लिक करे. अब stared किया गया सभी message दिखाई देना.
 ____________________________

Whatsapp मैसेज reply उसी के message  में कैसे करे? / how to like a message on whatsapp group

whatsapp पर आप personal किसी contact को मेसेज का रिप्लाई आसानी से कर पाते है लेकिन जब बारी आती है ग्रुप की तो उसमे कुछ method को follow करने होते है. हम इसमें बताने बाले है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी group पर किसी single person के message का reply करना हो तो whatsapp message  का reply यानि कमेंट उसी के मेसेज में add कर सकते है. यानि personal किसी को उसके मेसेज पर कमेंट कर सकते है. ऐसा रिप्लाई या कमेंट  इस लिए किया जाता है क्योकि whatsapp पर बहुत सारे message होने के कारन यह पता नहीं चलता है की यह message की रिप्लाई या कमेंट किस message पर किया गया है. इसके लिए नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को follow करने होंगे.

Whatsapp message reply feature/ whatsapp reply message in group


  • सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करे,
  • उसके बाद आप जिस msg का reply चाहते है, उस मेसेज पर long press करे.
  • फिर whatsapp corner में three डॉट पर क्लिक करे.
  • उसके बाद reply privately के option पर click करे.
  • अब उस मेसेज पर रिप्लाई में जो कुछ type करना चाहते है उसे type करे.
  • और अब लास्ट में send button पर click कर दे.


Whatsapp →  long press on this message → click on three dots→ click on  reply privately  option → type your reply message → click on send option



NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट