स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आने लगी है? - D Tech Info -->

स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आने लगी है?



स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी(Non-Removable battery) क्यों आने लगीहै?


 इस पोस्ट में हम जानकारी देने बाले है Non-removable battery के बारे में। क्यों non-removable battery आने लगा है। इसके क्या फायेदे है और क्या नुकसान हैजैसा की आप जानते है कि कई साल पहेल से ही सभी कंपनियों ने non-removable battery बाले स्मार्टफोन बनाने सुरु कर चुके है और आज कल आ रहे लगभग हर कंपनी के स्मार्टफोन के बैटरी नॉन रिमूवेबल होता है और अब तो ऐसा लगता है कि सायद ही कोई स्मार्टफोन ऐसा आता होगा जिसमे रिमूवेबल बैटरी होगा।



दोस्तों non-removable battery बाले स्मार्टफोन आने से छोटी-मोटी कुछ नुकसान भी है। लेकिन अगर देखा जाये तो नुकसान से कही ज़्यादा non-removable battery के आने से फायेदे ही है। जिसे आगे हम फायदे और नुकसान के बारे में डिटेल में बताने बाले है।
non removal battery kyo hota hai
non removal battery phone

Removable  vs non-removable battery

 सबसे पहेल हम बताएँगे की इसके क्या-क्या फायदे है। फिर बताएँगे की इसीके क्या-क्या नुकसान है।

Non-removable battery बाले मोबाइल के फायदे

 1.सबसे पहला फायदा यह है कि कुछ फर्जी कंपनियाँ के द्वारा नकली बैटरियों का उत्पादन होने के कारन सभी स्मार्टफोन की removable battery मार्केट में मिलने लग गई थी। जिसके कारन लोग सस्ती बैटरी लेने के चक्कर में मार्केट से नकली बैटरी ले लेते थे। इस कारण से जो ओरिजिनल ब्रांड है। उसको काफी नुकसान होता था। लेकिन अब ऐसा संभब नहीं है।

2. Non-removable battery वाले स्मार्टफोन सुरक्षा की लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है। क्योकि इसमें फ़ोन के साथ बैटरी को बहुत ही मजबूती के साथ बैंड किया जाता है। जिससे फ़ोन गिरने पर भी इसे कोई नुकसान नहीं होती है।

3.स्मार्टफ़ोन जितना स्लिम होता है। देखने में उतना ही आकर्षक और सुन्दर लगता है। non-removable battery बाले स्मार्टफोन में बैटरी को फ़ोन के साथ कम जगह में बेहतर ढंग से सेट किया जाता है। यही कारन है कि फ़ोन की थिकनेस कम हो जाती है। यह non-removable battery के आने से ही समभ हो पाया है।

4.इसका और फायदा यह है कि बैटरी अंदर फिट होने सेमोबाइल हर जगह से सील हो जाता है। अगर कंपनी वाटर प्रूफ फोन नहीं भी देती है तो भी removable battery के अपेक्षा इसे हलकी बारिश के साथ-साथ धुल मिट्टी से भी बच जाता है और ऐसे में आंतरिक हिस्सों में किसी तरह की नुकसान पहुंचने के चांसेस कम हो जाते हैं।

5.लोग बाज़ार में मिल रहे डुप्लीकेट और सस्ते बैटरी लगा लेते थे। जिसके कारन बैटरी फूलने के चांसेस ज़्यादा रहते थे। यहाँ तक की बैटरी फटने के सिकायत भी आते थे और सीधे स्मार्टफोन कम्पनी पर परता था। इससे मार्केट में कंपनी के ग़लत छबि बनता था। लेकिन अब ऐसा सम्भव नहीं है। non-removable battery अच्छा होने के कारनयह लॉन्ग लाइफ तक चलती है।

Non-removal battery बाले मोबाइल के नुकसान-

 1.फोने को पानी में गिरने पर हम तुरंत बैटरी निकाल कर सुखा देते थे। ताकि फ़ोन सही रहे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पायेगा।

2.फोन हैंग हो पर आप पहले बैटरी निकाल कर रीस्टार्ट कर देते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है।

3.इसका बैटरी खुद से नहीं बदल सकते। आपको सर्विस सेंटर या किसी मोबाइल दुकान में जाना ही पड़ेगा। जिसके कारन रिमूवेबल बैटरी के अपेक्षा इसमें खर्च करन पड़ेगा।

4.बैटरी समाप्त होने पर इमरजेंसी में किसी सेम मॉडल के भी किसी दुसरे फोन की बैटरी नहीं लगा सकते है। इसे में पावर बैंक या डायरेक्ट चार्जिंग की सहारा लेनी पड़ेगी।

अब आपको पता चल गया होगा की removable battery और non-removable battery में कौन कितन अच्छा और कितन ख़राब है। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज़रूर share करे।

धन्यवाद ... ... ... ... ... ... ...

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट