स्मार्टफोन के किसी भी app के डेटा एक्सेस को कैसे ऑफ करे?
अपने स्मार्टफोन में कुछ app ऐसा भी होता है जिसे डेटा की जरुरत नहीं होती है फिर भी डेटा यूज़
करते रहता है. और डेटा के साथ-साथ बैटरी को भी खपत करते रहता है. लेकिन इसका एक
सलूशन है जो आपको बताने बाले है. ऐसे app की डेटा एक्सेस को ऑफ कर सकते है. इसके
लिए आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर अपनी मर्जी के अनुसार जिस app को चाहते है उसकी
डेटा ऐक्सेस ऑफ कर सकते हैं।
app data excess denied / block app data excess android / android control app data excess
·
सबसे पहले आपको मोबाइल के setting में जाना होगा.
·
उसके बाद application
आप्शन में जाकर उस apps को सेलेक्ट करना होगा. जिसका आप डेटा एक्सेस को बंद करना चाहते है.
·
उसके बाद data usage पर टैप करना होगा।
·
फिर restrict background data को इनेबल कर दे.
नोट :-कुछ फोन्स में यह ऑप्शन अलग तरह से भी हो
सकता है.
निचे दिया गया इस instruction को
follow करे :-
setting → application→ click on app→data usage → go to
restrict background data→enable
स्मार्टफोन के किसी भी app के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?
हमारे स्मार्टफोन में इनस्टॉल ऐसे app जिसके notification काफी आते रहता है. और यह notification किसी
काम का नहीं रहता है. और इससे हम परेशान रहते है. ऐसे में यह सबल उठता है की क्या हम इसे बंद कर
सकते है. तो इसमें हम बताने बाले है की उस
app की notification को ऑफ कैसे करेंगे.
android app notification setting / app notification sound
·
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स में जाएं.
·
जिस ऐप के नोटिफिकेशन को
ऑफ करना चाहते है. उसे खोजकर उस app पर टैप करें।
·
यहां आपको सभी नोटिफिकेशन डिसेबल करने का ऑप्शन मिलेगा।
·
फिर all notifications को डिसेबल कर दे. अब आपका काम हो गया और अब notification नहीं आएगा.
निचे दिया गया इस instruction
को follow करे :-
setting → application→ click on app→notification → all
notifications→disable
स्मार्टफोन के किसी भी app के परमिशन को चेक करे और उसे ऑन या ऑफ करें?
क्या आपको पता है की जो aap आप इनस्टॉल किये हुए है वह इनस्टॉल करते बक्त आपसे क्या-क्या परमिसन लिया
है. उसे चेक कर सकते है साथ ही उसे ऑफ भी कर सकते है. क्योकि कुछ app ऐसा type के भी
होता है जिसका उस permission को उस app से कोई लेना देना नहीं होता फिर भी
permission लिए रहता है. यानि app किसी प्रकार की होती है और permission किसी और
तरह की लिए रहता है.
app permission denied, avoid / app permission setting
·
इसके लिए मोबाइल के setting में जाना होगा.
·
उसके बाद application
आप्शन में जाकर उस apps को सेलेक्ट करना होगा जिसका आप permissions को चेक करना चाहते है.
·
उसके बाद permissions पर टैप करना होगा। फिर आप उसे अपनी मर्जी के अनुसार permission को इनेबल या डिसेबल कर सकते है.
नोट :- कुछ app ऐसा भी होता है की जिस type की
app है. उसी से जुरे सही permission लिए रहता है. और ऐसे app permission के बिना काम नहीं कर सकता है. तो ऐसे app की permission
को disable ना करे. अगर disable कर दिए है और app प्रॉपर सही से काम नहीं कर रहा
है तो पुनः उसे inable कर दे.
निचे दिया गया इस instruction
को follow करे :-
setting → application→ click on app→permissions→ see the
permissions→enable or disable
Thanks. .. .. .. .. .. ..
Thanks. .. .. .. .. .. ..