वेबसाइट क्या है? कितने प्रकार के होते हैं? - D Tech Info -->

वेबसाइट क्या है? कितने प्रकार के होते हैं?

वेबसाइट क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? What is website.



जैसा की आप जानते है कि बहुत सारे कार्य अब इन्टरनेट पर ही निर्भर है। और दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। Online जितने भी कार्य है। उन सभी कार्य की लिए हम कोई ना कोई वेबसाइट पर निर्भर रहते हैं। जब आप किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए इन्टरनेट पर सर्च करते हैं तो उससे जुरे सरे जानकारी मिल जाते है। क्या आपको पता है कि यह जानकारी कैसे और कहा से आती है। इसी के बारे में आगे बताने बाले है।
website
website.

कोई भी वेबसाइट होता है उसका कोई-न-कोई मालिक होता है। किसी भी वेबसाइट का मालिक एक या एक से अधिक भी हो सकती है। वह वेबसाइट किसी भी नीच / टॉपिक पर यानी वेबसाइट बिभिन्न प्रकार की हो सकती है और वह ऑनर अपने वेबसाइट पर जानकारी शेयर पोस्ट करते रहता है, जिसे सर्च करने पर हमें प्राप्त होता है।


वेबसाइट क्या है? Website definition.

एक वेबसाइट पर बहुत सारे वेब पेज के कलेक्शन होते हैं। यानी एक वेबसाइट पर बहुत सारे जानकारियाँ पोस्ट होती है। वेबसाइट को हम शॉर्ट  में साईट भी कहते है, दोनों की मायने सेम होती है।

किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए हमें एक एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर की अजुरत होती है। जिसको हम Web Browser कहते है यह web ब्राउज़र Google chrome, Firefox, Operamini, UC Browser इत्यादी होता है।


Static Web Page vs Dynamic Web Page



Static Web Page

स्टैटिक वेब पेज ऐसा पेज है जहाँ पेज फिक्स्ड रहते है। जिनको कोई भी बदल नहीं सकता है। जब भी आप वेबसाइट ओपन करते बक्त आप देखे होंगे की पेज के कंटेंट कभी नहीं बदलते है। सभी यूजर के लिए और हर बक्त एक जैसा ही दीखता है।

लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसा है जैसे Log In या Sign Up इनके पेज के कंटेंट हर बक्त बदलते रहते है और अलग-अलग user के लिए अलग-अलग web पेज होते है।

स्टैटिक web पेज के कुछ उदाहरण है जैसे about us पेज और Contact us पेज इसके कंटेंट कभी नहीं बदलते हैं।


Dynamic Web Page

Dynamic web पेज स्टैटिक web पेज से बिलकुल अपोजिट होता है। इसमे हर यूजर के लिए पेज की कंटेंट हमेसा बदलते रहते हैं। आपके लिए जो पेज खुले हागा वह मेरे लिए कुछ और होगा।

डायनामिक web पेज का सबसे अच्छा उदाहरण है कि जब आप फेसबुक को login करतें है तो जो परिणाम / पेज आता है। वह हर किसी यूजर का अलग-अलग ही होता है।


Home Page

किसी भी वेबसाइट के पहले Page को Homepage कहते हैं। जब कोई Website को Visit करते हैं तो सबसे पहले खुलता है वह home पेज ही होता है। वेबसाइट के रूट डायरेक्टरी में ये पेज रहता है। इस पेज में home.html, index.htm, index.html, index.shtml, index.php और default.html फाइल्स भी होते है।


Search Engines

सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम या web प्रोग्राम है जिसके द्वारा यूजर इन्टरनेट पर असीमित डेटा में से अपने ज़रूरत की इनफार्मेशन सर्च कर सकता है। जैसा की हमने उपर में बताया है कि वह डेटा / इनफार्मेशन किसी-न-किसी वेबसाइट पर रहता है। कुछ सर्च इंजन के बारे में हम बताएँगे हैसे-गूगल, याहू, बिंग


Web Address / URL, What is Website Url?

किसी भी वेबसाइट या उस वेबसाइट में डाला गया इनफार्मेशन की पेज का एक url से ज़ुरा होता है। URL का फुल फॉर्म Uniform Resource Locator होता है। इसका प्रयोग किसी Network Resource यानी किसी भी फाइल्स जैसे Web Pages, Text Document, Graphics या Programs को ढूंडने के लिए होता है।


Website Domain

हर वेबसाइट से जुरे एक डोमेन नेम होता है, यह डोमेन नेम ही किसी भी Website का नाम बताता है। और इसी के जरिये लोग Website तक पहुँच पाते है, Domain name का इस्तमाल एक या एक से अधिक IP Address की पहचान करने के लिए किया जाता है। इन्टरनेट जगत में कोई भी वेबसाइट सिंगल ही रहता है। Same Name की दो वेबसाइट कभी नहीं हो सकती है, जैसे:-abcdef.com एक वेबसाइट है तो दुस्रना abcdef. net / .org / .in या कोई और डोमेन हो सकता है लेकिन सेम abcdef.com नहीं हो सकता है। वेबसाइट की पहचान के लिए डोमेन Name को URL में लिखा जाता है।

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के अंत में .net, .com, .in, .org, इत्यादी होता है एस तरह के डोमेन Top Level Domain होता है।

India- .in

Government- .gov

Organizations- .org

Commercial- .com

Educational- .edu

United Kingdom- .uk

United States of America- .us

इसी तरह सभी देश का अलग-अलग Website Domain Country Code होता है 


Types of website

जब भी आप कुछ जानकारी हासिल करने के लिए इन्टरनेट पर सर्च इंजन के through किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च करते है तो जो वेबसाइट ओपन करते है वह सोशल साईट, इनफार्मेशनल साईट, फोरम और कई प्रकार की Website होती हैं। इन सभी के बारे में हम डिटेल्स में जानेंगे।

Search Engine

सर्च इंजन साईट जिनको हर रोज करीबन 1 billion से भी ज़्यादा लोग इस्तमाल करते हैं। जैसे Google, Yahoo, Bing. आप भी एस सर्च इंजन लो हर रोज कुछ ना कुछ search करने के लिए करते ही होंगे। कोई भी जानकारी चाहिए तो आप एस सर्च इंजन में सर्च करके प्राप्त कर सकते है।

गूगल के पास दुसरे वेबसाइट की जानकारी पहले से ही रहती है, क्योकि जब आप वेबसाइट बनाते है तो पहले गूगल में ही इंडेक्स करते है ताकि वेबसाइट की सर्च रैंक करे। यही कारन है कि आप कुछ भी गूगल में सर्च करते हैं तो उसका परिणाम चाहे किसी भी वेबसाइट में हो, आ जाता है। अधिकतर लोग अपने Browser में Google को डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन रखते हैं। जैसे chorome Browser में आप Setting में जाकर डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन वेबसाइट सेट कर सकते हैं।

Informational websites

इनफार्मेशनल वेबसाइट एस प्रकार की Websites होती हैं, जिनका मकसद लोगों को जानकारी देना रहता है। इन वेबसाइट में आपको कोई कंपनी या इंडस्ट्री की जानकारी दी जाती है। इन वेबसाइट में इन श्रेणी की जानकारी होती है।

Personal Website / Blog

पर्सनल वेबसाइट और ब्लॉग आज कल तेजी से बढ़ रहा है। एस वेबसाइट या ब्लॉग में किस तरह की नज्कारी रहेगी वह ब्लोग्गर या ब्लॉग की केटेगरी पर निर्भर है। जैसे इन्टरनेट, मोटिवेशनल, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ब्लॉग्गिंग, seo की जानकारी पर रहता है। फ्री के ब्लॉग बनाना है तो ब्लॉगर।कॉम पर बना सकते है। इसी पर अधिकतर लोग अपनी फ्री की ब्लॉग बनाते है। इन्टरनेट पर कई ऐसा वेबसाइट है जो डोमेन और होस्टिंग provide करता है। लेकिन यह seo के हिसाब से अच्छा नहीं होता है और नहीं रैंकिंग के हिसाब से। ब्लॉगर के लिए फ्री की टेम्पलेट भी मिल जाती है।

इसके अलाबा सबसे ज़्यादा लोग वर्डप्रेस।कॉम पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है। यहाँ पर फ्री का कुछ भी नहीं मिलता है। डोमेन और होस्टिंग purchase करने परता है। फिर भी लोग ज़्यादा लोग यही पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है। बड़े-बड़े वेबसाइट या ब्लॉग वर्डप्रेस।कॉम पर ही बना होता है। क्योकि वर्डप्रेस।कॉम पर का वेबसाइट, ब्लॉगर के अपेक्षा काफी ज़्यादा रैंक करती है। इसी कारन से प्रोफेशनल लोग हमेशा इसी पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है।

आप अपनी ब्लॉग अगर ब्लॉगर।कॉम पर बनाये है तो उसे वर्डप्रेस।कॉम पर कन्वर्ट कर सकते है। इसमे पहले से किया गया पोस्ट पर कोई असर नहीं परता है।

Company websites

आजकल हर कंपनी की अपनी वेबसाइट रहती है, जिसमे कुछ पेज की इनफार्मेशन होती है। जैसे कंपनी का नाम, सर्विस, कांटेक्ट, अबाउट, होम। अब इन्टनेट सबके लिए खुला मार्किट है जहाँ लोग हर चीजो के बारे में सर्च करते हैं। जानकारियाँ हासिल करते है जो ऑनलाइन उपलब्ध रहता है। इसलिए छोटी-सी छोटी कम्पनी अपनी वेबसाइट बना लेती है।

Forums

Forum साईट ऑनलाइन मंच है जहाँ लोग सवाल पूछते हैं और इसके साथ-साथ किसी बिषय पर चर्चा करते हैं। यहाँ पर लोग आपस में बात-चित करके अपनी समस्या का समाधान हर कोई देते हैं। इन Sसाइट्स को question एंड आंसर साईट भी कहते हैं। अगर इन्टरनेट पर सर्च करेंगे तो बहुत सारी Forum Site आपको मिल जाएँगी। जहाँ पर आपको रजिस्टर करना है और आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप वहा पर पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आप की किसी टॉपिक की पूर्ण जानकारी है तो आप भी जानकारी साँझा कर सकते है।

आप खुद की फोरम साईट भी बना सकते है। उदाहरण के लिए Quora. com, यह एक ऐसा बेहतर forum साईट है जिस पर काफी लोग अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी समस्या साझा कर सकते है। आपका कोई भी सबाल हो पूछ सकते है और कोई-न-कोई उसका जबाब दे देता है।

Online Shops and Auctions websites

आप शौपिंग वेबसाइट भी बना सकते है। यह वेबसाइट पर कई brand के अनेको प्रकार के प्रोडक्ट उपलभ रहता है। उसका प्राइस अंकित रहता है। जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन purchase कर सकते है। एस तरह की अनेको वेबसाइट है जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न इत्यादी।

Social Networking

जैसा की आप जानते है कि आजकल सबसे ज़्यादा सोशल नेटवर्किंग साईट फेमस है। इसपर लोग काफी समय देते है। कई सोशल नेटवर्किंग साईट है, जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्ताग्राम, पिन्तेरेस्ट, लिंक्दीन, व्हात्सप्प। दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक, व्हात्सप्प है।

Webpage, Website, Search इंजन और  Web Server  में अंतर  

इन सभी के नाम जब एक बार आता है तो यह कंफ्यूज हो जाता है कि इन सभी में क्या अंतर है। इन सभी में क्या अंतर है जिसके बारे में हम संछिप्त में आगे जानेंगे।

Web page

किसी भी वेबसाइट में एक web पेज यानी डॉक्यूमेंट होते हैं। जब हम किसी चीज को सर्च Firefox, Google Chrome, Opera इत्यादी में करते है तब एस सर्च इंजन में वही डॉक्यूमेंट डिस्प्ले हो कर आता है।

Website

वेबसाइट वह होता है जिसमे अनगिनत web पेज होते है। एक-एक पेज या डॉक्यूमेंट को वेबसाइट पर एकत्रित किया जाता है।

Web Server

किसी वेबसाइट को संचालित करने के लिए एक web सर्वर होता है। जहाँ पर वेबसाइट की सभी डेटा उपलब्ध रहती है। और यही से सभी वेबसाइट होस्ट करती है।

Search Engine

सर्च इंजन एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ से आप किसी भी वेबसाइट की डेटा सर्च कर सकते है। कई सर्च इंजन है जैसे Google, Bing, या Yahoo.

उम्मित करता हूँ की ऊपर दिए गए जानकारी से आपको कुछ-न-कुछ जानने को ज़रूर मिला होगा। अगर अच्छा लगा-लगा होगा तो इसे ज़रूर share करे।

Thanks for Visiting............

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट