यूएसबी कंडोम या डेटा ब्लॉकर क्या है? - D Tech Info -->

यूएसबी कंडोम या डेटा ब्लॉकर क्या है?

यू एस बी कंडोम या डेटा ब्लॉकर क्या है? 

Usb condom cable, data blocker for cell phones Mobile आजकल हर किसी की ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन गया है। जिसके बिना एक पल भी रहना नामुमकिन-सी हो गई है। जब कभी हम कही जाते है और बैटरी ख़त्म हो जाती है, तो ऐसे में हम खाफी परेशान होने लगते है और ऐसा लगता है कि सरीर से आत्मा निकल-सी गई है।
usb condom data blocker hindi
usb-condom-data-blocker.

जब हम कही लम्बी टूर पर जाते है और उसी दौरान बैटरी ख़त्म हो जाती है ऐसे में हम जहाँ रहते है वही चार्ज करने की जगह ढूढने लगते है ऐसे में क्या आप कभी सोचे है कि कहीं भी चार्ज कर लेना कितना सुरक्षित है। यदि नहीं तो आज हम इसके बारे में जानेंगे।


जब आप एयरपोर्ट, स्टेशनों, होटल, पब्लिक टॉयलेट, शॉपिंग सेंटर और अन्य जगहों पर होते है और वहाँ मोबाइल चार्जिंग की सुविधा के लिए यूएसबी पोर्ट लगे होते हैं। तो आप इससे अपना मोबाइल चार्ज करने लगते हैं। लेकिन यह चार्ज करने की जगह आपकी मोबाइल की डेटा के लिए सुरक्षित नहीं है।


ऐसे सार्वजनिक जगहों पर लगा हुआ बड़े पैमाने में इन यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल साइबर अपराधी हमारे महत्बपूर्ण डेटा को चुराने के लिए कर सकते हैं। इसी से बचने के लिए बाज़ार में कथित यूएसबी डेटा ब्लॉकर्स आया है, जिन्हें "यूएसबी कंडोम" कहा जाता है।



इसका इस्तेमाल कब पड़ता है?,  (how to use usb condom, usb data blocker work )


जब कभी हमें घर से बाहर अन्य सार्ब्जनिक जगह पर चार्ज करने की ज़रूरत पर जाये तो ऐसे स्थिति में इसी usb का इस्तेमाल करेंगे।


यूएसबी कंडोम वास्तविक कंडोम की तरह लेटेक्स नहीं होते हैं, यह usb पेन ड्राइव की तरह ही होती है जो usb केबल से कनेक्ट होते हुए चार्जिंग पॉइंट को कनेक्ट करती है और यह आपकी डेटा को सामान रूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह आपको 'जूस जैकिंग' से बचाते हैं। 'जूस जैकिंग' एक तरह का साइबर अटैक है, जिसमें सार्वजनिक यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके मोबाइल को संक्रमित किया जाता है और आपके मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है, जो आपकी निजी जानकारी को साइबर अपराधी तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं।



यह कैसा होता है?, ( data blocker plug/ data blocker usb )


यह यूएसबी कंडोम दिखने में छोटे यूएसबी एडॉप्टर की तरह ही होते हैं, जिनमें इनपुट और आउटपुट पोर्ट होते हैं। यह एडॉप्टर मोबाइल को पावर सप्लाई तो करता है जिससे बैटरी चार्ज होता है। लेकिन डेटा एक्सचेंज को पूरी तरह रोक देता है। जिससे आपकी डेटा सुरक्षित रहती है।


इसकी कीमत कितनी है?, ( data blocker best buy )


यह 'यूएसबी कंडोम' अमरीकी बाजारों में लगभग10 डॉलर में उपलब्ध हैं और यह इतना छोटा होता है, जिससे आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। amazon पर (data blocker on amazon) यह लगभग 500 से 1000 रुपए में ऑनलाइन उपलब्ध है।


मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे और यह जानकारी से आप भी सतर्क हो जायेंगे। इसे अपने फैमिली या दोस्तों को ज़रूर शेयर करे ताकि वह भी सतर्क हो जायेंगे।



Thanks for visiting..............

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट