Permalink क्या है?SEO Friendly पर्मालिंक कैसे बनाये? - D Tech Info -->

Permalink क्या है?SEO Friendly पर्मालिंक कैसे बनाये?

Permalink क्या है? Permalink in hindi


जैसा की आप जानते है कि किसी भी टॉपिक के बारे में जब हम Internet पर सर्च Sarch करते है तो उससे जुड़े जो परिणाम आता है वह परिणाम या आर्टिक्ल का page किसी वेबसाइट की एक path यानी url या link से ज़ुरा रहता है। उस लिंक या यूआरएल को parmalink कहते है

page permalink / permalink structure / permalink setting

permalink-kya-hai
permalink-kya-hai.

define permalink meaning./ permalink definition/ permalink meaning/ permalink creator/ 

Permalink कितने तरह से और कैसे सेट करते है।
ब्लॉग में permalink आप 2 तरह से Set कर सकते हैं।


1st:-Automatic Permalink



2nd:-Custom Permalink



Automatic Permalink क्या है?

Automatic Permalink में आपके द्वारा लिखा गया कोई New post में दिए गए Title या टाइटल के साथ-साथ पोस्ट की पहली line या पहली लाइन की पहला word से permalink को automatic select कर लेता है। जिसके कारन इसमें unrelated वर्ड automatic आ जाते हैं और आपके blog पर Negativ इफेक्ट डालता है जो SEO के हिसाब से बेहतर नहीं होता हैI


Custom Permalink क्या है?

Custom Permalink में आप अपने हिसाब से permalink को सेट कर सकते हैं जैसा की आपकी आर्टिकल का टाइटल क्या है। आर्टिकल के हिसाब से Main वर्ड डाल कर बना सकते है जैसे आपके permalink में कितने word होंगे कौन-कौन से word होंगे, उसे आप अपने अनुसार Customize कर सकते हैं।

पर्मालिंक में कुछ part फिक्स रहते हैं, जैसे अपने वेबसाइट की होम यूआरएल डोमेन नाम और date उसके बाद की कुछ part को आप अपने post title के अनुसार customize कर करते हैं।



SEO Friendly पर्मालिंक कैसे बनाये?

किसी भी पोस्ट को Search Engine में rank करने के लिए जितना Importance कंटेंट की Title और Meta tag description का होता है उतना ही के permalink का भी होता है।


Permalink setting in Blogger, Wordpress.

Permalink किसी भी website की आर्टिकल की पोस्ट करते समय यह path यानी URL या link देना होता है।
उदाहरण के लिए, आप इस यूआरएल में देख सकते है।

Automatic Permalink:-

https://dtechin.com/2020/02/permalink-seo-friendly.html

Custom Permalink:-

https://dtechin.com/2020/02/permalink-kya-hai.html

Automatic Permalink मे पर्मालिंक टाइटल के हिसाब से Automatic ले लिया है | जबकि Custom Permalink में अपना अनुसार  से डाला गया वर्ड है 

हिंदी में आर्टिकल लिखते है तो हमेसा ध्यान दे की Custom पर्मालिंक देते समय आप permalink हिन्दी में न लिखे।
उदाहरण के लिए, आप-आप देख सकते है कि सही पर्मालिंक कैसे दिया जाता है।

बिलकुल ग़लत पर्मालिंक:- पर्मालिंक क्या है?


गलत पर्मालिंक:- permalink kya hai


पर्मालिंक देते समय हमेशा Post यूआरएल में 2 words के बिच "-" ज़रूर इस्तेमाल करे। जैसे:-


बिलकुल सही पर्मालिंक:-  permalink-kya-hai


SEO के हिसाब से पर्मालिंक हमेशा इसी तरह से देना चाहिए


हमें उमीद है ऊपर दिए गए जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा।


अगर मेरे द्वारा दिया गया यह जानकारी से आप संतुस्ट है तो इसे सोशल मिडिया साईट पर ज़रूर Share करे


Thanks For Visiting......।

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट