NRC क्या है? , What is NRC in India.
NRC का फुल फॉर्म ( Nrc full form)National Register of Citizens Bill होता है। इसका मकसद भारत में अवैध रूप से बसे हुए घुसपैठियों को बाहर निकालना है।
nrc-kya-hai. |
NRC ( NRC bill, NRC meaning )
National Register of Citizens बिल एक रजिस्टर है जिसमें भारत में रह रहे सभी वैध नागरिकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। बता दें कि एनआरसी की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में असम में हुई थी।NRC लागू होने पर ( NRC Rule )
NRC के तहत किसी व्यक्ति को भारत का नागरिक साबित करने के लिए यह साबित करना होगा कि उसके पूर्वज 24 मार्च 1971 से पहले भारत आ गए थे। बता दें कि इसे पहले असम में अवैध बांग्लादेशियों को निकालने के लिए लागू किया गया है। अगले संसद सत्र में इसे पूरे देश में लागू करने का बिल लाया जा सकता है। इसे पूरे भारत में लागू करने के लिए अलग ज़रूरतें और मसौदा होगा।NRC के अन्तर्गत नहीं होने पर.
CAA क्या है?