CAA क्या है?, CAA Meaning.
CAA kya hai. |
जैसा की आप जानते है की घुसपैठियों का मामला देश में काफी समय से चर्चा का विषय बना रहा है। देश से घुसपैठियों को बाहर करने की दिशा में सबसे पहले असम में NRC पर काम हुआ। लेकिन NRC को लेकर इस तरह का विवाद हुआ कि जो देश के असल निवासी हैं कुछ ऐसे लोगों को भी नागरिकता की लिस्ट से बाहर रखा गया है लोगों के इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने Citizenship Amendment Act, 2019 बनाया है |
नियम एवं सर्ते, ( CAA act/ bill )
CAA 2019 में पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख,क्रिस्चन और पारसी धर्मों के प्रवासियों के लिए नागरिकता के नियम को आसान बनाया गया है। पहले के नियम के अनुसार किसी भी व्यक्ति को भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए वह व्यक्ति को यहां पिछले 11 साल से रहना अनिवार्य था। अब इस नियम को काफी आसान बनाया गया और अब नागरिकता हासिल करने की अवधि को कम करके एक साल से लेकर 6 साल किया गया है अब इन देशों के 6 धर्मों के लोगो जो पिछले 1 से 6 सालों में भारत आकर बसे लोगों को नागरिकता मिल सकेगी।अवैध प्रवासी ( CAA Rules )
नागरिकता कानून, 1955 के अनुसार भारत की नागरिकता अवैध प्रवासियों को नहीं मिल सकती है। इस कानून के अनुसार अवैध प्रवासी उनलोगों को माना गया है जो भारत में वैध यात्रा दस्तावेज जैसे Passport और Visa के बगैर घुस आए हों या फिर वैध दस्तावेज के साथ तो भारत में आए हों लेकिन उस Passport और Visa में उल्लिखित अवधि से ज्यादा समय तक यहां रुक गया हो।बिल पास कराने की प्रक्रिया ( CAA amendment bill )
संसदीय प्रक्रियाओं के नियम के अनुसार, कोई विधेयक अगर लोकसभा में पास हो जाता है परन्तु राज्य सभा में पास होने से पहले यदि लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाता है तो वैसे स्थिति में वह विधेयक निष्प्रभावी हो जाता है यानी फिर से दोनों सदनों में उसे पास कराना परता है । लेकिन राज्य सभा से संबंधित नियम अलग है। इसमे कोई विधेयक अगर राज्य सभा में लंबित हो और यदि लोकसभा से पास नहीं हो पाता और लोकसभा भंग हो जाती है तो वैसे स्थिति में वह विधेयक निष्प्रभावी नहीं होता है। चूंकि यह विधेयक राज्यसभा से पास नहीं हो पाया था और इसी बीच 16वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया, इसलिए फिर से इस विधेयक को दोनों सदन में पास कराना पड़ा। यह कानून राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बन गया।NRC क्या है?