Black Hat SEO क्या है? Black hat SEO definition. Black Hat SEO Meaning.
Black Hat SEO In Hindi
अपनी वेबसाइट और पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए बहुत सारे SEO फैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। अपनी ब्लॉग की रैंकिंग के लिए कुछ लोग शॉर्टकट तरीका अपनाते है। यह तरीका सर्च इंजन के रूल के खिलाफ होता है। जिसे ब्लैक hat SEO बोला जाता है।black-hat-seo. |
Black Hat SEO क्यों करते है? Black hat SEO Optimization.
यह तकनीक न्यू ब्लॉगर अपनी वेबसाइट और ब्लॉग को सर्च इंजन में जल्द रैंक कराने के लिए करते है। जिससे जल्द-से-जल्द अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक हासिल कर सके।
यह तरीका अपनाने से वेबसाइट या ब्लॉग जल्द रैंक कर जाता है लेकिन यह तकनीक अपनाने वाले वेबसाइट या ब्लॉग कुछ दिनों की मेहमान रहते है। यह लम्बे समय तक नहीं रह सकते और उसके बाद आती है परिणाम भुगतने की बरी। क्योकि रूल के खिलाफ होने के कारन सर्च इंजन इसे ब्लाक कर देता है।
कैसा SEO अच्छा होता है? black hat seo and white hat seo.
वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हमें SEO करने परते है। लेकिन तरीका सही होना चाहिए तब White Hate SO कहलाता है अन्यथा ग़लत तरकी से किया गया SEO ब्लैक hate SEO कहलाता है।
ब्लैक हेट एसइओ सर्च इंजन के रूल को फॉलो नहीं करता है और न ही ह्यूमन औडिएंस को महत्ब देता है। यह केबल सर्च इंजन को टारगेट कर के रैंक करती है, जबकि वाइट हेट एसइओ बिलकुल उल्टा होता है यह केवल ह्यूमन औडिएंस को महत्ब देता है।
White hate SEO अच्छा माना जाता है, सर्च इंजन इसे ब्लॉक नहीं करता है क्योकि सर्च इंजन के रूल के अनुसार सही होता है। इसी कारन से ऐसे वेबसाइट या ब्लॉग की पोस्ट को रैंक करने में मदद करता है। इसलिए लम्बे समय तक ब्लॉग या वेबसाइट पर टिके रहना है तो हमेशा रूल को follow कर के ही काम करे।
गलत backlink भी ब्लैक हेट SEO का एक कारन है।
इन्टरनेट पर बहुत सरे ऐसे वेबसाइट मिल जाते है जो किसी की वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक कराने के लिए पैसे लेकर backlink तैयार कर देते है। backlink तैयार तो बिलकुल कर देते है लेकिन यह बक्लिंक मैन्युअल नहीं बल्कि कुछ वेबसाइट की सहायता लेकर automatic generate कर देता है।
मैन्युअल न करने के कारन यह ग़लत वेबसाइट से backlink तैयार कर देते है जिसका DA, PA अच्छा नहीं होता है या वह वेबसाइट की spame स्कोर ज़्यादा होता है। ऐसे वेबसाइट से लिया गया backlink ब्लॉग की रैंकिंग के लिए अच्छा नहीं होता है।
Black hate SEO का मुख्य कई कारन है। Black hat SEO Examples.
1. Invisible Text या keyword
रैंक करने के लिए पोस्ट में ज्यादा-से-ज्यादा keyword का प्रयोग कर उसको envisible कर देता है यानी white बैकग्राउंड में ही टेक्स्ट का कलर white कर देता है जो व्यूअर को दिखाई नहीं देती है यह केवल गूगल स्पाइडर को ही दिखती है।
2. Meta Description
मेटा डिस्क्रिप्शन का प्रयोग अपनी पोस्ट को रैंक करने के लिए करते है जो आर्टिकल से रिलेटेड होता है। लेकिन कुछ लोग जल्द रैंक के चक्कर में ग़लत मेटा डिस्क्रिप्शन का प्रयोग कर देते है। अधिक मात्र में पता डिस्क्रिप्शन का प्रयोग कर देता है साथ ही यह वर्ड आर्टिकल से मिलती-जुलती नहीं रहती है।
3. Title
Meta Description की तरह टाइटल भी अनावश्यक तरह से प्रयोग कर दिया जाता है जो आर्टिकल से काफी हटके होता है। यह उसी तरह होता है जिस तरह youtube पर Thumbnail कुछ होता है और विडियो कुछ अलग होता है ताकि views बढे। सही में views तो बढ़ जाता है लेकिन यह तरीका से चैनल लम्बे समय तक नहीं चलती है।
4. Keyword Stuffing
पोस्ट करते समय आर्टिकल में बार-बार अनेको जगह पर एक ही केवोर्ड का इस्तेमाल रैंक करने के लिए जानबूझ कर करते है। लेकिन ऐसे आर्टिकल को पढने में व्यूअर को अच्छा नहीं लगता है। व्यूअर को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि यह सिर्फ़ रैंक के मकसद से ऐसा करते है।
5. Unrelated phrases
इसमे कई वर्ड से मिला हुआ एक लाइन यानी phrases का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करता है ताकि रैंक कर सके लेकिन ऐसा आर्टिकल व्यूअर को आसानी के पढने लायक नहीं रहता है।
6. Doorway post
यह एक फेक पोस्ट होता है, इसे आधी-अधूरी पोस्ट भी बोलते है। इसे व्यूअर नहीं देख सकता है। यह पोस्ट बेहतर रैंक करने के लिए सर्च इंजन स्पाइडर को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।
7. Duplicate Content
एक ही आर्टिकल को कई बार पोस्ट करना या किसी वेबसाइट से कॉपी कर अपने वेबसाइट में पोस्ट करना डुप्लीकेट कंटेंट कहलाता है और इसे गूगल पहेचान लेती है। ऐसे पोस्ट को गूगल रैंक नहीं करती है और यह सिलसिला जारी रहे तो कुछ समय के बाद गूगल उसे बैन कर देती है।
आप एक लम्बे समय तक ब्लॉग या वेबसाइट पर बने रहना चाहते है तो यह शॉर्टकट तरीका न अपनाये।
उम्मीद करता हु, हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी आपके काम के होंगे। यदि हाँ तो इसे ज़रूर share करे।
Thanks For Visiting...