Affiliate Marketing क्या है? इससे पैसे कैसे कमाये? - D Tech Info -->

Affiliate Marketing क्या है? इससे पैसे कैसे कमाये?



Affiliate Marketing क्या है?, (affiliates meaning/ affiliate definition )

 Affiliate Marketing एक ऑनलाइन ऐसा Business है जिसमे हम किसी कंपनी के products को उसकी url की माध्यम से ऑनलाइन प्रमोट करते है, यानी Sale किया जाता है और उस सेल हमें कामिसन मिलता हैं।


affiliate marketing
affiliate marketing
Affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले ज्वाइन करना होता है। उसके बाद किसी भी टाइप की unique प्रोडक्ट को सर्च करना होता है उसके बाद उस टॉपिक यानी प्रोडक्ट पर Affiliate marketing किया जाता है।



Affiliate Marketing को join कैसे करे?, (affiliate marketing websites )

  कई कम्पनियाँ है जो Affiliate marketing provide कराती है जैसे Amazon affiliate मार्केटिंग / Flipkart affiliate मार्केटिंग और कई है। आपको जो अच्छा लगे उसे ज्वाइन कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को follow करना होगा जिसका पालन करते ही आप आसानी से अपना Affiliate income शुरू कर सकते हैं।

आप जिस कंपनी का affiliate program join करना चाहते है उसके affiliate page में जाना है। वहाँ एक new account create करना होगा जहाँ पर आपसे कुछ ज़रूरी जानकारी पूछी जाती है। आप उसे fill करके बहुत ही आसानी से join कर सकते है।

क्या Affiliate Marketing के लिए laptop ज़रूरी है?

 नहीं, आप मोबाइल से ही बहुत आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए?, (affiliated business/ affiliated market/ affiliate programs )

 Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए ब्लॉग / वेबसाइट / सोशल साईट या email सब्सक्राइब की ज़रूरत होती हैं। उनके द्वारा दिए गए Ads और प्रोडक्ट के लिंक को अपने blog या कोई भी सोशल साइट्स पर add करना होता है। उसके बाद उस लिंक पर क्लिक कर कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कमीशन आपके अकाउंट पर add हो जायेगा।

ध्यान रहे की यह कमीशन 60 दिनों के बाद ही मिलता है। क्योकि बहुत कस्टमर ऐसा भी होता है जो सामान को रिटर्न कर देता है वैसे स्थिति में बीके हुए सामान वापस होने के कारन उसका कमीशन नहीं मिलता है। इसी कारन से कोई भी प्रोडक्ट का कमीशन 60 दिनों के बाद दिया जाता है।

क्या Affiliate marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट ज़रूरी है?

 Affiliate marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का होना बिलकुल ज़रूरी नहीं है। आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल आसानी से कर लेता है। आप इसके द्वारा भी कर सकते है। लेकिन ब्लॉग या वेबसाइट रहने पर (जिसपर ट्रैफिक अधिक आता हो) सेल बढ़ जाती है जिससे आपको कमीशन के रूप में इनकम बढ़ जाती है।

आप कई तरीकों से Affiliate marketing की शुरुआत कर सकते हैं।

 यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से एफिलिएट मर्केटिंग करने में सक्षम है। इसके बारे में आगे हम बताने बाले है।

Blog / Website 

 बहुत सारे ऐसा है जो अपनी ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक provide करते है या fully एफिलिएट मार्केटिंग के एक वेबसाइट बना लेते है।

YouTube Channel

 अगर आपका youtube चैनल है तो आप उसके through भी एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसा कमा सकते है। हम सब जानते है कि youtube पर व्यूअर काफी संख्या में आते है। आप अपना एफिलिएट लिंक youtube के discription में दे सकते है।

Social media

 सोशल मीडिया भी Affiliate marketing के लिए एक बहुत अच्छा बिकल्प है। आजकल सोशल मीडिया से हर कोई जुरे रहता है। आप फेसबुक पर एक पेज बना कर Affiliate marketing कर सकते है।

Email Marketing

 email मार्केटिंग के thought भी एफिलिएट किया जाता है। इसमे email के माध्यम से हम किसी भी प्रोडक्ट को promate करते है।

Paid ads के माध्यम से promotion

 अच्छे प्रोडक्ट, unique प्रोडक्ट, जिसके मार्केट में ज़्यादा मांग होने की उम्मीद हो। उसका आप सोशल मिडिया के माध्यम से paid ads भी करबा सकते है।

इसमे और क्या होता है ज़रूर जाने?

 अब आगे हम आपको बताने बाले है कि affiliate id क्या होता है। लिंक के बारे में और पेमेंट कैसे मिलता है, इसके अलाबे और कई महत्बपूर्ण बाते है जिसे आपको जानना ज़रूरी है।

Affiliate ID

 जब आप अकाउंट क्रिएट करते है तो आपको एक unique ID provide कराया जाता है। जब आपके द्वारा प्रमोट किया गया प्रोडक्ट सेल होता है तो इसी unique id के मध्य से आपकी पहेचान होती है और उसमे बाद कमीशन मिलता है।

Commission

 प्रोडक्ट सेल होने के बाद हमें कमीशन के रूप में कुछ अमाउंट मिलता है। यह कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है। ध्यान रखे की कुछ प्रोडक्ट पर कमिसन नहीं भी मिलता है। जो हर कम्पनी पहले ही अपने कमीशन चार्ट शीट में बताया रहता है।

Share Affiliate link

 Affiliate account Login करने के बाद अपनी चॉइस का प्रोडक्ट सेलेक्ट करने होते है। उसके बाद उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक share करना होता है। इस लिंक में affiliate id include रहता है और उसी id को trace कर उसी के आधार पर कमीशन मिलता है।

Affiliate Program से Payment कैसे मिलती है?

 यह कम्पनी पर निर्भर करता है। सभी कंपनियों का पेमेंट करने का तरीका अलग-अलग होता है। जैसे कोई बैंक के द्वारा पेमेंट करता है तो कोई PayPal, Cheque और कुछ कम्पनियाँ UPI पेमेंट का भी आप्शन देता है।

Popular Affiliate Marketing sites

 किसी भी affiliate program को join करने से पहले आपको उस program से सम्बंधित सभी जानकारी पहले ही प्राप्त कर लेना चाहिए। यदि आप किसी company के affiliate marketing program के विषय में जानना चाहते हैं तब आप किसी भी search engine पर company के नाम के आगे affiliate लिख कर search करना होगा और अगर उस कंपनी का affiliate program होगा तो search results में show करेगा।

Affiliate Marketing Websites:-




इसके अलाबा eBay/ snapdeal इत्यादी है.

 इसके अलाबा और भी कई एफिलिएट मार्केटिंग की वेबसाइट है।

क्या Affiliate Program join के fees लगता है?

 एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं लगती है। इसमे बिना पैसा इन्वेस्ट किये, कमाने का अच्छा साधन है। कोई अगर पैसा मांगे तो झासे में नहीं आये। जब चाहे आप अकाउंट ओपन करके कमाना स्टार्ट कर सकते है।

Affiliate Program  से कितना earning कर सकते है?

 इसका कोई लिमिट नहीं है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप जहाँ पर लिंक share करते है वहाँ पर कितना visitors आते है। किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर adsence से जो इनकम होता है उससे कहीं ज़्यादा affiliate marketing से इनकम होती है। अगर आपके ब्लॉग / वेबसाइट या किसी भी सोशल साइट्स पर काफी visitors आते है तो आप बहुत ज़्यादा पैसा earning कर सकते है।

एक बात और जानना ज़रूरी है कि कोई भी visitors आपके द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करने के बाद वह प्रोडक्ट नहीं लेके कोई और दूसरा प्रोडक्ट भी लेता है तो आपको ही कमीशन मिलेगा।

अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे जरून share करे..



Thanks for visiting………...





NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट