SEO क्या है? Blog और Website के लिए SEO - D Tech Info -->

SEO क्या है? Blog और Website के लिए SEO



SEO क्या है? What is SEO in hindi? SEO Meaning.

SEO एक संछिप्त सब्द है इसका पूरा नाम ( SEO Full Form )  Search Engine Optimization (खोज इंजिन अनुकूलन) है| यह एकमात्र  ऐसा प्रोसेस है जिससे किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन के सबसे  टॉप पर लाया जाता है| जीसके कारन किसी भी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाया जा सकता है

जब आप  कोई कीवर्ड गूगल पर सर्च करते है तो उस वेबसाइट का रिजल्ट पहले पेज पर ही सबसे ऊपर होगा जिसका SEO सबसे अच्छा होगा | कोई भी अपने वेबसाइट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है जिससे उसकी  वेबसाइट फर्स्ट पेज पर या टॉप रैंक करेगी जिसके कारन ज्यादा ट्रैफिक आएगी|

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए SEO क्यों जरुरी है? ( SEO for Blogger / SEO for website ) 

Search engine optimization for website or blog.
दुनियाभर में करोड़ो वेबसाइट है इन्टरनेट पर और  उन करोड़ो वेबसाइट में से आपको  अपने ज़रुरत की चीजे खोजनी है | उदाहरण के लिए करोरो लोगो या वेबसाइटों या किसी भी चीजो में से किसी एक को खोजना  है तो यह संभब नहीं है  ऐसी स्थिति में हमें  सर्च इंजन का सहारा लेना परता  है|
SEO क्या है SEO in hindi
SEO क्या है SEO in hindi.

सर्च इंजन क्या है

यह  वेब-आधारित टूल है जो की यूजर्स के द्वारा डाला गया डेटा को इन्टरनेट पर उसके सही जानकारी तक पहुंचता है और टॉप लेवल पर लता है | सर्च इंजन एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या स्क्रिप्ट है जो यूजर के द्वारा  खोजे जाने वाले कीवर्ड तक बहुत ही आसानी से पहुँचाने का कार्य करता है| सबसे पोपुलर सर्च इंजन Google है इसके अलाबा Bing, Yahu और  कई सर्च इंजन है|

SEO वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है ? ( SEO optimization )

आप एक वेबसाइट बना लिए है और बहुत अच्छा कंटेंट लिख कर पब्लिश कर दिए है लेकिन अगर जबतक आप SEO नहीं किये है तबतक कोई भी यूजर आपके वेबसाइट तक नहीं पकुंच पायेगा क्योकि आपके  वेबसाइट को सर्च इंजन ढूढ़ ही नहीं पायेगा साथ ही आपका वेबसाइट का कंटेंट टॉप 10 के फर्स्ट पेज पर नहीं पहुँच पा  सकता है| जिससे आपका वेबसाइट और वेबसाइट का लिखा  गया कंटेंट ब्यर्थ होगा | आगे हम बिस्तार से जानने की कोसिस करेंगे की SEO किस तरह से किया जाता है |

 On-Page SEO और Off-Page SEO

दोनों को हम बरी-बरी से समझेंगे की कोसिस करेंगे की On-Page SEO क्या है और Off-Page SEO क्या है ?

 On-Page SEO क्या है?

On-Page SEO जो अपनी ब्लॉग में किया जाता है यानि अपनी ब्लॉग को अछे से डिजाईन करना यानि कंप्यूटर के अलाब मोबाइल फ्रेंडली बनाना साथ ही कंटेंट से जुरे एक अच्छा सा टाइटल हो और सब टाइटल जो पेज में सही जगह हो| Title के अलाबा Meta Description और Content में सही Keyword साथ ही उस कीवर्ड के हिसाब से पर्मालिंक URL या वेबएड्रेस को सेट करे जिससे Google को समझने में आसानी होगी और वेबसाइट रैंक करेगी| अगर कंटेंट में इमेज का इस्तेमाल करते है तो ALT टैग में इमेज टाइटल अवश्य लिखे|


Blog SEO tips and tricks

Title Tag

अपने पेज में अच्छा टाइटल टैग लगाये जो 65 वर्ड से ज्यादा न हो क्योकि इससे जादा गूगल सर्च में Show नहीं करता है |

 Off-Page SEO क्या है?

यह On-Page SEO से बिलकुल ही अलग  होता है | Off-Page SEO कई तरह से किया जाता है| जैसा की दुसरे वेबसाइटों पर Backlink बनाना| कई सरे वेबसाइट है जिसपर आप Free में Backlink generate कर सकते है |

Social Media
सभी Social Media साईटो पर अपने वेबसाइट का Link share कर वंहा से ट्रैफिक लेना|
SEO क्या है SEO in hindi
SEO क्या है SEO in hindi


Question और Answer

किसी भी क्वेश्चन और आंसर बाले वेबसाइट जैसे www.quora.com  या कोई और वेबसाइट पर जाकर Short Answer देना और अपनी वेबसाइट का लिंक देना परता है जहा से काफी ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर आने की संभाबना होती है |
आप पर निर्भर है, जिस तरह से हम बताये है उसी तरह से आप जितना मेहनत करेंगे उतना बेहतर SEO होगा और वेबसाइट रैंक करेगा |
एक चीज और जान ले की SEO करते ही वेबसाइट रैंक नहीं करता, समय लगता है, अगर कंटेंट अच्छा है और SEO पर मेहनत कर रहे है तो सुनिश्चित रहे की आज किसी का रैंक कर रहा है तो कल आपका भी करेगा |

हमें  उमीद है आपलोग समझ गए होंगे की SEO क्या है? साथ ही सभी वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरुरी है |आप हमारे बताये गए कंटेंट से संतुस्ट है तो आप हमारे Post को Share Kare.


Thanks for Visiting.......................

On-Page SEO क्या है?



NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट